कोरोना वाइरस (Covid-19) से क्यों डरना ?

दोस्तो आज ये पूरा विश्व एक बहुत ही बुरे दौर से गुज़र रहा  है, और ये दौर है महामारी का जिसे आप सभी लोग कोरोना वाइरस (Covid-19) के नाम से जानते है । ऐसा पहली बार नही हो रहा है, इससे पहले भी कई महामारियों ने इस मानव जात को नुकसान पहुँचाया है जैसे - चिकिंगुनिया, प्लेग, डेंगू  इत्यदि , चलो आज हम बात करते है कोरोना के बारे मे

 कोरोना वाइरस (Covid-19)

कोरोना  वाइरस एक छुआ -छूत की बीमारी तरह हैै  या कहेे येे हवा मेें कुछ दूर (3 से 4 feet )  तक फैल सकता है | इसलिये येे ज्यादा खतरनाक है । यह वाइरस एक परजीवी वाइरस है । इसका जन्म चीन के वुहान शहर से हुआ है। वहा से होता हुआ ये पूरे विश्व मे फैल गया |

लक्षण -

  • सबसे पहले ज़ुखाम से श्रुवात हो सकती है ।
  • सूखी खाँसी आना । 
  • तेज़ बुखार आना ।
  • पेट दर्द इत्यादि 
बचाव -
  • हाथों को अच्छी तरह से सबुन से साफ करना ।
  • अपने चेहरे पर मास्क लगना |
  • लोगो से 6 फीत (feet) की दूरी (social distancing) बनाये रखना |
  • जरुरत होने पर ही घर से निकलना |
  • सरकार दवारा बताई गई बातो को अमल मे लाना ।


    आजकल हमारा विज्ञान कितना सफल हो चुका है फिर भी हम इस महामारी की एकदम रोकथाम के लिये कोइ दवा नही बना पये है । ऐसा नहीं है कि इसका टिका नहीं बन सकता , बन सकता है लेकिन वक़्त लगता है इन सब चीज़ो मे । 
        पूरी दुनियाँ के वैज्ञानिक इस काम मे लगे हुये है और भगवन् ने चाहा तो जल्दी ही सफलता मिलेगी ।

डरना नहीं 

अगर हमे कोई भी लक्षण होते है तो हमे अपने सबसे पहले डॉक्टर से परामर्श लेकर ही इसका परीक्षण करवाये । आप अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर इसके बारे में पूरी जानकारी ले।
    हमारे देश कि मीडिया ने इसको हौआ बना कर रख दिया है लोग इससे बहुत हि डर गये है हमें डरना नही है बस कुछ बातों का ध्यान रखना है-

  1.  हमे सही जानकारी रखनी है ।
  2. हमे अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाना है।
  3. विटामिन सी का उपयोग सही मात्रा मे करना है 
    अपनी इछाशक्ति को मजबूत बनाओ, ये वो चीज़ है जिससे दुनियाँ कि कोइ भी समस्या को सुलझा सकते हो । 

आपलोग ऑनलाइन स्टेटस भी चैक कर सक्ते हो - भारत , विश्व 

दोस्तो मैं blogging मे नया हूँ मुझे इसका कोई खास ग्यान नहीं है इसलिये आप comments करके बता सकते है कि मुझसे कोई गलती हुई हो तो मे उसका सुधार कर सकू ।  ! धन्यवाद !

Post a Comment

0 Comments